लखनऊ 02 अक्टूबर, 2025। ‘स्वच्छ उत्सव’ थीम के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 सितम्बर, से 02 अक्टूबर 2025 तक ’स्वच्छता ही सेवा-2025’ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, फ्रैट एवं डीएम श्री महेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में लखनऊ मंडल में कार्यालयों, संस्थागत भवनों, रेलवे स्कूलों, रेलवे ट्रैकों व स्टेशनों और ट्रेनों, रेलवे परिसरों में जल निकायों की सफाई के लिए वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज ’महात्मा गॉधी जयन्ती एवं स्वच्छ भारत दिवस’, के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के कानकोर्स एरिया पर प्रातः 09.30 बजे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के आरम्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) सुश्री नीतू, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह तथा शाखाधिकारियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिये प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया एवं रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान की शपथ दिलाई।
अपने सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की जयन्ती पर सभी को बधाई दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के योगदान को याद करते हुए उपस्थित जनों को गॉधी जी के विचारों, जीवन शैली तथा अनुशासन को अपने दैनिक आचरण में आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि रेल परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के साथ ही हमें अपने विचारों और कार्यशैली में भी स्वच्छता बनाये रखनी होगी। स्टेशन परिसर एवं टेªनों में स्वच्छता बनाये रखने का दायित्व रेलकर्मियों के साथ ही रेल उपयोगकर्त्ताओं का भी है। हमें अपने आसपास के परिवेश को सदैव स्वच्छ रखना होगा।
उन्होंने स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति पर प्रशंसा करते हुये कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इस अवसर पर लखनऊ जं0 स्टेशन पर लगाई गयी ’स्वच्छता प्रदर्शनी’ का अवलोकन किया तथा प्रश्ंासा की। इससे पूर्व कार्यक्रम में मण्डल कलाकारों द्वारा ’रामधुन’ एवं स्वच्छता संबंधी सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तृति की गयी। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में योगदान करने वाले रेलकर्मियों को उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें ’स्वच्छता प्रशस्ति के साथ साथ उपहार भी प्रदान किया।
’स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के अन्तर्गत मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, बस्ती, गोण्डा जं0, बादशाहनगर एवं अनुरक्षण कोचिंग डिपो ऐशबाग, गोरखपुर, रेलवे चिकित्सालय, हेल्थ क्लीनिक तथा रेलवे कालोनियों पर गहन साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया। इस अवसर समस्त शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।







0 Comments