गांधी-शास्त्री जयंती पर वाराणसी मंडल में स्वच्छता जागरूकता प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक और पुरस्कार वितरण


*डीआरएम आशीष जैन बोले – रेलवे कर्मियों की सेवा ही राष्ट्र निर्माण की शक्ति है, स्वच्छता को बनाएं जीवन का हिस्सा*

वाराणसी 02 अक्टूबर, 2025: वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर, 2025 को महात्मा  गाँधी की 156वीं जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब में आयोजित एक समारोह में महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर  अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाई, निवास एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने की शपथ दिलाई।


इसी क्रम में वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब में पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन के तत्वावधान में "स्वच्छोत्सव" की थीम पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक मंडल पर आयोजित "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़े के समापन समारोह एवं स्वच्छता पखवाड़ा-2025 की शुरुआत के उपलक्ष्य में समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मंडल महिला कल्याण संगठन कार्यकारिणी की सदस्याओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.जे.चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री एस रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर.एन.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-1 श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 श्री यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पाल समेत अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी महात्मा गाँधी एवं एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली।


इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक  श्री आशीष जैन ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2025 पखवाड़े का समापन समारोह एवं स्वच्छता पखवाड़ा-2025 की शुरुआत के उपलक्ष्य में आज 02 अक्टूबर, 2025 को हमलोग महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस मना रहे हैं।


स्वच्छता के लिए वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक  "स्वच्छोत्सव" थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर यात्रियों, रेल कर्मियों और आम जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान कुल 786 (CTU) स्थानों को चिन्हित कर स्वच्छ लक्षित इकाइयों के अंतर्गत साफ-सफाई के लक्ष्य को पूरा किया है। आज हम उन महान व्यक्तित्व को याद कर रहे हैं, जिन्होंने  सिखाया कि सरलता, आत्म-सुधार और निस्वार्थ सेवा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। आप सभी भारतीय रेलवे के गौरव हैं, जो देश की जीवनरेखा को चला रहे हैं। गांधीजी के सिद्धांतों को अपने काम में उतारकर, हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। रेलवे कर्मचारी के रूप में, आप लाखों लोगों के जीवन को सुगम बनाते हैं। आपकी सेवा, चाहे वह किसी यात्री को सही जानकारी देना हो या ट्रेन को सुरक्षित चलाना, देश की प्रगति में सीधा योगदान देती है। आप अपनी सेवा को एक कर्तव्य से बढ़कर, एक सच्ची सेवा के रूप में देखें और स्वच्छता के लिये अपना योगदान करें। 

इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) श्री राजेश कुमार ने बताया की स्वच्छता के लिए वाराणसी मंडल पर  17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक "स्वच्छोत्सव" थीम के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत क्रमशः प्लेज, वॉकाथान, श्रमदान, वेस्ट टू आर्ट, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार, लिनेन के बैग का वितरण, स्क्रैप शाला का आयोजन, प्लांटेशन, 'स्वच्छता की भागीदारी', 'सम्पूर्ण स्वच्छता एवं स्वच्छता लक्षित इकाई' एवं 'सफाई मित्र सुरक्षा शिविर' इत्यादि पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर यात्रियों, रेल कर्मियों और आम जनता को जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्होंने  01 अक्टूबर, 2025 से 15 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा-2025 को भी सफल बनाने हेतु सभी को योगदान करने की अपील की। 

इसके पश्चात  मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन  द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वच्छ भारत खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी अधिकारियों एवं विभिन्न स्कूलों एवं विद्यालयों में स्वच्छता संबंधित निबंध, चित्रकला तथा वाक् प्रतियोगिता के विजेता छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री अभिषेक राय  ने किया।

इसके साथ–साथ  गाँधी जयन्ती के अवसर पर  02 अक्टूबर, 2025 को वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों की मदद से स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई  इस साथ ही यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिये भी स्वच्छता बरतने हेतु जागरूक किया गया तथा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम  कराया गया। इसी क्रम में महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी  मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को  प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं  स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की  शपथ दिलाई गई तथा स्टेशनों तथा रेलवे के विभिन्न यूनिटों में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने दी।



Post a Comment

0 Comments