बलिया : गांधी-शास्त्री जयंती पर निकली भव्य रैली, स्वतंत्रता सेनानी व सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित


बलिया। आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर “हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान” थीम पर बापू भवन टाउन हॉल से स्काउट-गाइड एवं एनसीसी कैडेटों, स्कूली बच्चों की एक भव्य रैली निकाली गई।


रैली चौक स्थित शहीद पार्क पहुंची, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, विभिन्न पदाधिकारियों एवं स्काउट संगठन के सदस्यों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद रैली नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची।


जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट हाल में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा रामधुन प्रस्तुत हुआ।


कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रामविचार पांडेय तथा स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को सम्मानित किया।



इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, स्काउट-गाइड संगठन के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्भय नारायण सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सौरभ कुमार पांडेय, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) सरिता कुमारी सहित अनेक पदाधिकारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments