विजयादशमी पर बड़ा हादसा : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरी ट्रॉली, 8 बच्चियों समेत 11 की मौत


खंडवा (मध्यप्रदेश)। विजयादशमी के अवसर पर खंडवा जिले में बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 बच्चियों सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।

इंदौर (ग्रामीण) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग के अनुसार हादसा पंधाना क्षेत्र में हुआ, जब विसर्जन के लिए जा रही ट्रॉली तालाब में पलट गई। SDRF, पुलिस व प्रशासनिक टीमों के साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पांच-छह लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।



Post a Comment

0 Comments