बलिया में रोडवेज बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल


बलिया। आज दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 3:30 बजे ग्राम आसन, थाना सुखपुरा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बलिया से सिकंदरपुर की ओर जा रही रोडवेज बस (नंबर UP50 BT 4376, बेल्थरा रोड डिपो) और सामने से आ रही इंट्रा पिकअप वाहन (नंबर UP60 CT 3554) की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

दुर्घटना में रोडवेज बस चालक सुखारी प्रसाद (उम्र लगभग 50 वर्ष), बस सवार रामदुलारे (65 वर्ष, ग्राम बीगह थाना उभांव), जैतून निशा (55 वर्ष, थाना सिकंदरपुर) और जेबुन्निशा (42 वर्ष, ग्राम व थाना मालीपुर, अंबेडकर नगर) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना के बाद बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बसों में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, पिकअप चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों को पुलिस ने थाने में लाकर खड़ा कर दिया है।

स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई। सुखपुरा थाना प्रभारी शुशील कुमार दुबे ने बताया कि वर्तमान में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित है तथा ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।

*पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा* 



Post a Comment

0 Comments