बलिया। चित्तू पांडे के आसमा मेडिकल स्टोर से कटहर नाला तक PWD के द्वारा सीवर निर्माण होना तय था, लेकिन यह कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। अधूरे निर्माण के कारण गंदा पानी घरों में प्रवेश कर रहा है और नाला मैनहोल से ओवरफ्लो हो रहा है।
नाला के आस-पास के लोग बताते हैं कि लगातार बदबू और गंदगी के कारण जीवन जीना कठिन हो गया है। बारिश के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
स्थानीय लोग PWD विभाग पर उदासीनता का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि विभाग के अधिकारी अक्सर “मलाई” खाने या ठेकेदार को काम सौंपने के बहाने जनता को टाल देते हैं।
जनता का कहना है कि यदि PWD और NHAI ने समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
*जीशान की रिपोर्ट*
0 Comments