बलिया। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत जनपद बलिया पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।
आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीमों ने कस्बों, बाजारों, शिक्षण संस्थानों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी संसाधनों के प्रति जागरूक किया।
टीम ने छात्राओं व महिलाओं को पंपलेट वितरित कर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना – की जानकारी दी।
साथ ही, महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर – वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, पुलिस आपात सेवा-112, सीएम हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108 और साइबर हेल्पलाइन-1930 भी साझा किए गए।
मिशन शक्ति टीम ने बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल डायल 112 अथवा हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया।
बलिया पुलिस का यह जागरूकता अभियान महिला सुरक्षा को लेकर समाज में सकारात्मक वातावरण तैयार करने और जनसहभागिता को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Comments