बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना नरही पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। टीम ने एक टाटा ट्रक (नं० UK 04 CC 1533) से विभिन्न ब्राण्ड की करीब 5616.3 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व 40 बोरी आलू बरामद की। बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना के दौरान ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।
कैसे हुई कार्रवाई
22 सितम्बर 2025 को आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय व निरीक्षक संदीप यादव टीम के साथ भरौली गोलंबर के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गाजीपुर से बिहार की ओर शराब लदी एक ट्रक जा रही है। सूचना पर नरही थाना प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और ट्रक को रोकने का प्रयास किया। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।
बरामद शराब का विवरण
ट्रक से हटाई गई आलू की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियाँ बरामद हुईं, जिनमें प्रमुख ब्राण्ड शामिल हैं –
- रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, इम्पीरियल ब्लू, मेगडावल नं.01
- ब्लू स्ट्रोक, डिस्काउंट ब्राण्ड
- किंगफिशर बीयर केन आदि
मुकदमा दर्ज
इस सफलता के बाद थाना नरही में मु.अ.सं. 219/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments