बलिया। आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत ग्राम सुखपुरा में विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना सुखपुरा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह एवं महिला आरक्षी सपना द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारियाँ दी गईं।
चौपाल के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि किसी भी कठिन परिस्थिति में धैर्य व विवेक से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करें। आपात स्थिति में मदद के लिए डायल 112, 1076, 1090, 102 और 108 पर तत्काल कॉल कर सकते हैं।
साथ ही साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी देते हुए लोगों को चेताया गया कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, अनचाहे कॉल्स रिसीव न करें और यदि साइबर ठगी से जुड़ा मामला सामने आए तो तुरंत टोल फ्री नम्बर 1930 पर सूचना दें।
इस चौपाल में उपस्थित अधिकारियों ने महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सुरक्षा कानूनों से भी अवगत कराया तथा भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनके साथ खड़ी है।
पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा
0 Comments