बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चितबड़ागाँव पुलिस ने दो वारण्टीगण को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी श्री मो0 उस्मान के नेतृत्व में थाना चितबड़ागाँव के उ0नि0 श्री नगेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम ने दबिश देकर वारण्टी दीनानाथ यादव पुत्र हनुमान यादव तथा भृगुनाथ यादव पुत्र हनुमान यादव, निवासी नगवागाई थाना चितबड़ागाँव, को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के विरुद्ध मा0 न्यायालय बलिया से NBW (मु0नं0 110/039/2008, धारा 323, 504, 506 भादवि) जारी हुआ था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्रवाई पूर्ण कर दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
0 Comments