बलिया में हेलमेट अनिवार्य, पेट्रोल सिर्फ हेलमेट पहनने वालों को

 


आज से शुरू हुआ विशेष अभियान : नो हेलमेट, नो फ्यूल

बलिया। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में बड़ा कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में आज से बलिया जिले में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।

जिला प्रशासन ने साफ किया है कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन की जान बचाने के लिए यह नियम सख्ती से लागू होगा। एआरटीओ विभाग की टीम भी लगातार पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करेगी।

डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि हेलमेट न पहनने से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौत सड़क हादसों में हो जाती है। हेलमेट पहनना न सिर्फ कानूनी जिम्मेदारी है बल्कि जीवन की सुरक्षा का जरूरी साधन भी है। उन्होंने पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट किसी भी सूरत में पेट्रोल न दें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जिलेभर में पुलिसकर्मी भी इस अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही आम लोगों को हेलमेट की अनिवार्यता और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

एआरटीओ विभाग की ओर से भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि पेट्रोल पंपों पर औचक निरीक्षण किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

पहले दिन की स्थिति
अभियान के पहले ही दिन बलिया शहर के विभिन्न पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को पेट्रोल नहीं मिला। इससे कुछ लोग नाराज़ दिखे, लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया। उनका कहना था कि इस नियम से दुर्घटनाओं पर काफी हद तक नियंत्रण मिलेगा और लोग हेलमेट पहनने की आदत डालेंगे।

👉 नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान अब बलिया जिले में पूरी सख्ती से लागू कर दिया गया है और प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील की है।




Post a Comment

0 Comments