बलिया : जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस पर शांति समिति की बैठक, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध


बलिया। ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक शहर कोतवाल क्षितिज त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि आगामी 5 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से जामा मस्जिद बिशुनीपुर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा।

शहर कोतवाल ने स्पष्ट किया कि जुलूस में किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी। जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन और शासन-न्यायालय के आदेश के अनुसार डीजे पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। यदि जुलूस में कहीं डीजे बजता हुआ पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी और डीजे संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जुलूस शांति और भाईचारे का प्रतीक है। निर्धारित मार्ग पर साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने और गड्ढा मुक्त व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा।

बैठक में बिशुनीपुर जामा मस्जिद के सदर अकबर खान, सभासद प्रतिनिधि लकी खान, डॉ. मजहर आज़मी, चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज सौरभ सिंह सहित अन्य चौकी प्रभारी व मस्जिद कमेटी के नायब सदर कामिल अत्तारी, इमामुद्दीन खान, शहनवाज खान, इरफान खान, इमरान खान व अख्तर राजा बलियावी मौजूद रहे।

*पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा* 




Post a Comment

0 Comments