बेरूआरबारी (बलिया)। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी परिसर में बने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें भटकना न पड़े।
अपने संबोधन में विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ क्षेत्र में सड़क, बांध एवं बाढ़ सुरक्षा से जुड़े कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। पिछले तीन वर्षों में बाढ़ प्रभावित गांवों की रक्षा हेतु आठ ठोकर और अठारह डैम्पनर बनाए गए हैं, जिससे चार दर्जन से अधिक गांवों को सुरक्षित करने में सफलता मिली है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी जल्द शुरू होगा, जिससे जनपदवासियों को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। विधायक ने स्पष्ट कहा कि सरकारी अस्पतालों में गरीबों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव बर्मन ने कहा कि अब इस बीपीएचयू में 27 प्रकार की जांचें निशुल्क उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों का आर्थिक बोझ कम होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नितेश सिंह ने की तथा संचालन अप्पू सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह, डॉ. एस.के. सिंह, पी.के. शुक्ला, डॉ. आर.के. श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
*पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा*


0 Comments