बलिया : बगैर लाइसेंस के चल रही मेडिकल की दुकान से एक लाख रुपए मूल्य की दवाएं सीज


बलिया। बग़ैर लाइसेंस के संचालित हो रही एकदवा की दुकान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल ने मेडिकल स्टोर में रखे लगभग एक लाख रुपए मूल्य के दवाओं को सीज कर दिया।  इसके साथ ही दुकान में रखें चार दवाओं के नमूने लिए। 

औषधि निरीक्षक श्री शुक्ल ने बताया जनसुनवाई के माध्यम शिकायत मिली थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के पास एक मेडिकल की दुकान बगैर लाइसेंस के चल रही है । शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में स्थानीय पुलिस के साथ बुधवार को निखिल कुमार सिहं द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर की दुकान पर छापेमारी की गई। करवाई करते हुए दुकान में रखे  लगभग एक लाख रुपए मूल्य के  औषधियों को सीज कर दिया गया। इसके साथ ही चार दवाओं के नमूनों को विश्लेषण हेतु संग्रहीत करके राजकीय विश्लेषक उ0प्र0 को भेज दिया गया।  विवेचना के उपरान्त मेडिकल स्टोर के मालिक के विरूद्ध संक्षम न्यायालय में वाद दाखिल किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments