बलिया : दो जिलों में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था फार्मासिस्ट, फर्जीवाड़ा उजागर होते ही हड़कंप


बलिया। स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एक ही नाम और पिता के नाम वाला व्यक्ति दो अलग-अलग जनपदों में फार्मासिस्ट पद पर नौकरी करता पाया गया। मामले की जानकारी होते ही विभागीय गलियारों में खलबली मच गई। स्वास्थ्य महानिदेशक ने सीएमओ बलिया को संबंधित फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने 20 सितम्बर को सीएमओ बलिया को पत्र भेजा है। पत्र में बताया गया कि राम प्रताप सिंह पुत्र कृपाराम सिंह की नियुक्ति फार्मासिस्ट पद पर वर्ष 2016-17 में की गई थी। अगस्त 2024 में बलिया सीएमओ और वरिष्ठ कोषाधिकारी ने महालेखाकार को पत्र भेजकर सूचना दी थी कि डीडीओ पोर्टल पर एक ही नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वाले कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा रहा है।

जांच में पाया गया कि वाराणसी के सीएमओ के अधीन तैनात फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह पुत्र कृपाराम सिंह का पता ग्राम-राजूपुर, पोस्ट-पचेगंडा चुनार, जनपद-मिर्जापुर है। जबकि बलिया सीएमओ के पत्र में वही नाम व पिता का नाम दर्ज है, लेकिन पता अमरा खैरा चक, पोस्ट-कंदवा, जनपद-वाराणसी अंकित किया गया है।

निदेशक ने स्पष्ट किया है कि बलिया में तैनात फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह की नियुक्ति से जुड़े कागजात कूटरचित तरीके से तैयार किए गए हैं। इस संबंध में सीएमओ बलिया को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।

सीएमओ बलिया डॉ. संजीव वर्मन ने पुष्टि करते हुए कहा कि “निर्देश संबंधी पत्र प्राप्त हो गया है। फार्मासिस्ट राम प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।”

*पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा* 



Post a Comment

0 Comments