बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उभांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार तड़के खनदवा के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें लूट और हत्या की घटनाओं में शामिल कुख्यात बदमाश नितीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी नन्दपुर कुकर घाटी, थाना खामपार, जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नितीश के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी विकास सोनकर निवासी बहरज, थाना बरहज, जनपद देवरिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल नितीश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 16 सितंबर को अपने साथियों के साथ उभांव थाना क्षेत्र में महिला अध्यापिका श्रीमती राधिका वर्मा व अन्य शिक्षकों से सोने की चेन व आभूषण लूटे थे तथा शिक्षक देवेन्द्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल .32 बोर, कारतूस, बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल और लूट के सामान की बिक्री से प्राप्त ₹12,530 बरामद किए। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments