बलिया : जेएनसीयू में चिवनिंग भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन का सुनहरा अवसर


बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिए यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विश्वविद्यालय से परास्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन पूर्ण करने का सुनहरा अवसर चिवनिंग भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी छात्रवृत्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदान की है।

इस योजना के सम्बन्ध में डां० छबिलाल, नोडल अधिकारी, छात्रवृत्ति, विश्वविद्यालय परिसर, बलिया ने विस्तार से बताया कि यह योजना उन सभी छात्रों के लिए है, जिन्होंने स्नातक पूर्ण कर लिया है और उनके पास स्नातक पूर्ण होने के उपरांत दो वर्ष का किसी भी संस्था में वालिंटियर के रूप में कार्य करने का अनुभव है। उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले कोई भी छात्र/छात्रा, जो योजना से संबंधित योग्यता रखते हैं, आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का सम्पूर्ण वित्त पोषण उत्तर प्रदेश सरकार तथा ब्रिटिश विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) द्वारा किया जाएगा। इसकी अन्तिम तिथि 7 अक्टूबर, 2025 निर्धारित है। इस योजना के तहत चयनित छात्र/छात्राओं को परास्नातक पाठ्यक्रम के अध्यापन को पूर्ण करने के लिए लगभग 45 से 48 लाख रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने इस योजना में अधिकाधिक छात्र/छात्रा को प्रतिभाग करने का निर्देश दिया है और उत्तर प्रदेश सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। कुलपति ने कहा कि योजना छात्र/छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री एस एल पाल ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की इस अनोखी पहल के लिए प्रशंसा की है। योजना के विषय में समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय को भी योजना से सम्बंधित सूचना संप्रेषित की गई है। छात्र/छात्राए विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों से योजना से सम्बंधित जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments