बलिया : बाढ़ से सड़क ध्वस्त, ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित



जीशान की रिपोर्ट :-

बलिया। रामपुर महावल पुल से बहेरी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क बगल के नाले के कटान से पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे हजारों ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। यह मार्ग बहेरी गांव से मुख्य बाजार जाने का प्रमुख रास्ता है, जिस पर रोजाना सैकड़ों लोग व वाहन गुजरते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और नाले का किनारा बिखर चुका है, जिससे आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है।

ग्रामीणों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि बाढ़ का पानी कई दिनों तक सड़क पर रहने से मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। रात में अंधेरा होने के कारण लोगों को गड्ढों व नाले का अंदाजा नहीं लग पाता और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार बाइक सवार हादसे से बाल-बाल बचे हैं। पैदल चलने वाले, खासकर बुजुर्ग और बच्चे, सबसे ज्यादा परेशान हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए, क्योंकि हर साल बाढ़ आने पर यही समस्या दोहराई जाती है।




Post a Comment

0 Comments