बलिया : जिलाधिकारी ने 50 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र किए वितरित


जिले के छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में कुल 11,904,716 रुपए धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई

बलिया। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण समारोह शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 


इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 -10 एवं कक्षा 11-12 के छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में छात्रवृत्ति की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा ओ बी सी के 3988 छात्र-छात्राओं को ₹95,64,641 की राशि उनके खातों में भेजी गई। वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 154 विद्यार्थियों को ₹4,69,648, तथा जिला समाज कल्याण विभाग के सामान्य वर्ग के 243 छात्र-छात्राओं को ₹7,30,247 एवं अनुसूचित जाति के 861 छात्र-छात्राओं को ₹11,40,180 की छात्रवृत्ति की पहली किस्त दी गई। छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया जिसका वितरण माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया। 


जिलाधिकारी ने अपने हाथों से 50 छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति के लिए आने वाले डाटा का समय से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी डाटा को अपने पास न रखें और 30 अक्टूबर तक डाटा का निस्तारण अवश्य कराएं। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से कहा की सभी पात्र बच्चों का आवेदन शीघ्र कराए छात्रवृत्ति प्रक्रिया की अंतिम तिथि से पहले। 


इस अवसर पर सीडीओ ओजस्वी राज, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments