बलिया। रावत समाज विकास मंच भारत के तत्वावधान में नगर के विष्णु धर्मशाला चौराहा स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर रावत राउत समाज का विकास सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज बहादुर रावत ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज बहादुर रावत ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य रावत समाज का सर्वांगीण विकास करना है। समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाना संगठन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज भी रावत समाज को हीन भावना से देखा जाता है, जबकि संविधान ने सभी जाति-समुदाय को समान अधिकार दिए हैं। संगठन समाज के अधिकारों को सरकार से दिलाने का कार्य करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रावत ने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन समाज को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच दिलाने और जागरूकता फैलाने के लिए कार्यरत रहेगा। वहीं ध्रुव रावत ने कहा कि समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया में सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने शिक्षा को समाज के उत्थान का प्रमुख आधार बताते हुए हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश रामनाथ रावत, प्रदेश अध्यक्ष बिहार आनंद रावत, जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ रावत, प्रदेश महामंत्री रामजी रावत, मण्डल अध्यक्ष वाराणसी मुकेश रावत, विधानसभा अध्यक्ष रसड़ा सर्वेश रावत, आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष तीजन रावत, विधानसभा अध्यक्ष बांसडीह मुन्ना रावत, मण्डल उपाध्यक्ष वाराणसी सतीश रावत, जिलाध्यक्ष मऊ राजा सम्राट रावत, जिला संगठन मंत्री श्यामसुंदर रावत, नगर अध्यक्ष सहतवार ध्रुवजी रावत, महासचिव बलिया अखिलेश कुमार रावत, नगर अध्यक्ष रसड़ा सुग्रीव रावत, सूचना मंत्री अमरनाथ रावत, नगर सचिव दिनेश कुमार रावत व नगर संगठन मंत्री करण रावत सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ना रावत ने तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ रावत ने किया।
0 Comments