बलिया। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने जीएसटी दरों में किए गए बदलावों की जानकारी साझा की। उन्होंने नवरात्रि और विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से आमजन, किसान, छात्र और छोटे व्यापारी वर्ग को सीधी राहत मिलेगी।
मंत्री ने बताया कि पहले जीएसटी की चार प्रमुख दरें 5%, 12%, 18% और 22% थीं। अब रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्य सामग्री, खाने-पीने की चीजें और शैक्षिक सामग्री (जैसे किताबें) जिन पर पहले 12% कर लगता था, उन्हें घटाकर मात्र 5% कर दिया गया है। किसानों के लिए उपयोगी कृषि उपकरण, खाद और बीज जिन पर पहले 12% या 18% टैक्स लगता था, अब उन पर भी केवल 5% जीएसटी लागू होगा।
दयाशंकर मिश्र ने कहा कि भारत किसानों का देश है और उनके लिए उपयोगी वस्तुओं को सस्ता बनाना सरकार की प्राथमिकता है। रोजमर्रा की अधिकतर वस्तुओं पर जीएसटी अब शून्य या 5% है, जिससे गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिलाएं, छात्र और नौजवान सभी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि 2017 से लागू जीएसटी ने देश को 30 से अधिक तरह के स्थानीय व केंद्रीय टैक्सों से मुक्ति दिलाई है। इससे कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है और करदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। यह सुधार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला ऐतिहासिक कदम है।
मंत्री ने नागरिकों से “मेड इन इंडिया” और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी ही सबसे बड़ा आधार है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और जिलाध्यक्ष संजय मिश्र भी उपस्थित रहे।
0 Comments