परीक्षार्थियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा : आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एन.एम. यादव


मऊ। पेट की परीक्षा को देखते हुए रविवार को मऊ जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। स्टेशन पर आने-जाने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हर बोगी के पास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। यात्रियों को पहले ट्रेन से उतारा गया और उसके बाद ही परीक्षार्थियों को चढ़ने की अनुमति दी गई।


आरपीएफ प्रभारी ए.के. सिंह, जीआरपी प्रभारी राज किशोर सिंह एवं शहर कोतवाल अनिल सिंह की देखरेख में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। शाम 5 बजे की परीक्षा के बाद मऊ-वाराणसी पैसेंजर में परीक्षार्थियों को व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया। वहीं, वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली 15007 कृषक एक्सप्रेस में भी भारी भीड़ के बीच पुलिस ने एक-एक कर सभी परीक्षार्थियों को सुरक्षित डिब्बों में बैठाने की व्यवस्था की।


पुलिस की इस कार्यकुशलता को देखकर यात्रियों ने आरपीएफ, जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस की जमकर सराहना की।


इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एन.एम. यादव ने कहा कि, “किसी भी परीक्षार्थी को चढ़ने-उतरने में असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। जब तक सभी परीक्षार्थी अपने गंतव्य तक न पहुंच जाएं, तब तक जीआरपी और आरपीएफ की टीम मऊ स्टेशन पर तैनात रहेगी।”




Post a Comment

0 Comments