वाराणसी मंडल महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन


वाराणसी, 21 सितम्बर 2025। केन्द्रीय महिला कल्याण संगठन नई दिल्ली के तत्वावधान में रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए आयोजित ऑन स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन आज वाराणसी मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन की अध्यक्षता में अधिकारी क्लब वाराणसी में किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, जिसमें उपाध्यक्षा श्रीमती विभा सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधुलिका सिंह, सचिव श्रीमती शालिनी पाण्डेय सहित मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, मऊ, बलिया, सीवान, गोरखपुर एवं छपरा स्टेशनों के 6-9, 9-12 और 12-15 आयु वर्ग के तीन समूहों में कुल 325 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस बार प्रतियोगिता में सर्वाधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति दर्ज की गई।


प्रतियोगिता समाप्त होने पर सभी प्रतिभागियों को फल, बिस्कुट, अल्पाहार एवं उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्रीमती वानी जैन ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों की अभिव्यक्ति और कला को मंच प्रदान करने का माध्यम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में और भी अधिक बच्चे भाग लेंगे।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य हित निरीक्षक श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वानी जैन द्वारा दिया गया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।




Post a Comment

0 Comments