बलिया : पुलिस अधीक्षक ने किया प्रशिक्षु आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन, समस्याओं के त्वरित निस्तारण का दिया आश्वासन


बलिया। आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित आर.डी. त्रिपाठी हॉल में प्रशिक्षु (RTC) आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर महोदय ने प्रशिक्षु आरक्षियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक ने सैनिक कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं माननीय पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशों को विस्तार से साझा किया। सम्मेलन में पुलिस बल को प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए सभी को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी गई।


इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री मो. उस्मान, प्रभारी निरीक्षक आरटीसी श्री अमरजीत यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री राम बेलास सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments