वाराणसी, 21 सितम्बर 2025। रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा “स्वछोत्सव” थीम पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21.09.2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देश और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.ए.एच.एम) श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के छपरा, सीवान, देवरिया सदर, भटनी, मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों एवं यूनिटों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
इस अभियान का आयोजन सभी स्टेशनों, कोचिंग डिपो, रेलवे स्वास्थ्य इकाइयों और रेलवे कॉलोनी में किया गया। अभियान में रेलवे कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों और कॉलोनी के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 500 से अधिक पौधे लगाए गए और लगभग 280 कर्मचारियों ने इस वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके साथ ही वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षकों ने रेलवे कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों के सहयोग से “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के नारे, पोस्टर और बैनर के माध्यम से अभियान का प्रचार-प्रसार किया। नुक्कड़ नाटक और जन जागरूकता रैली के जरिए आम जनता को स्वच्छता के महत्व के प्रति sensitized किया गया। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने प्रदान की।
0 Comments