लखनऊ आवास पर सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे को लेकर बोलीं “जितना दबाओगे उतना उभरकर आऊंगी”
बलिया। बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने लखनऊ स्थित अपने आवास के बाहर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर सपा और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “सपा के डीएनए में बच्चियों और महिलाओं को डराना, प्रताड़ित करना और उनकी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करना शामिल है। आज सपा ने यह साबित कर दिया है।”
विधायक का सवाल – “मेरी बेटी ने क्या बिगाड़ा था?”
केतकी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कड़ा सवाल उठाया – “मैं एक जीती-जागती महिला हूँ, राजनीति मैं करती हूँ, विधायक मैं हूँ, तो फिर आप मेरी नाबालिग बेटी के दरवाजे पर क्यों गए? उस बच्ची ने आपका क्या बिगाड़ा था?”
उन्होंने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद उनकी बेटी गहरे सदमे में है और स्कूल तक जाने से मना कर दिया। “मेरी बच्ची कह रही है कि मम्मी मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, कहीं कोई बात हो गई तो मैं अकेली क्या करूँगी।”
अपने बयान पर सफाई
अखिलेश यादव पर दिए गए “टोंटी लौटा दो” वाले बयान को लेकर सफाई देते हुए विधायक ने कहा – “मैंने कब और किसे चोर कहा? बस इतना कहा था कि टोंटी लौटा दो, तो क्या इससे मैं अपराधी हो गई? विपक्ष मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।”
सपा को चेतावनी
सख्त तेवर दिखाते हुए विधायक ने कहा – “जितना दबाओगे, उतना मैं उभरकर आऊंगी। जितना डराओगे, उतना जवाब दूँगी। मैं बलिया की बहू भी हूँ और बेटी भी। बलिया का इतिहास है कि जब देश आजाद नहीं हुआ था तब बलिया ने आजादी पा ली थी। इसलिए मुझसे और बलिया से डरकर रहना।”
0 Comments