लोजपा (आर) की ओर से बलिया में ईद मिलादुन्नबी पर मिठाई वितरण


बलिया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) किसान प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष झूलन अंसारी ने शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मिठाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। मिठाई वितरण के साथ ही सभी ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में बबलू पासवान, लखन रावत, करण रावत, डॉ. जनार्दन सिंह, डॉ. एस. पांडे, बबलू पांडे, मानस समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। सभी ने झूलन अंसारी के नेतृत्व में पार्टी की सामाजिक जिम्मेदारियों और लोगों से जुड़ाव की सराहना की।

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।




Post a Comment

0 Comments