बलिया। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रेवती पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैस डिलीवरी एजेंट से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 10,000 रुपये नकद, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।
गौरतलब है कि 29 अगस्त को गैस डिलीवरी एजेंट से असलहे के बल पर 20 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन की लूट की गई थी। घटना की शिकायत पर थाना रेवती में मुकदमा दर्ज कर पुलिस सक्रिय हुई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जेएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के पास से पाँच अभियुक्तों — रोहित ठाकुर, रितेश पाण्डेय, अनीस रजक, रोहित कुमार खरवार और अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
थाना पुलिस ने बरामद बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।
0 Comments