बलिया : मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने छात्राओं को किया जागरूक


बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने आज दिनांक 27 सितम्बर 2025 को ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंशी बाजार, थाना सिकंदरपुर में छात्राओं/बालिकाओं से सीधा संवाद कर उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं को वूमेन पावर लाइन–1090, महिला हेल्पलाइन–181, पुलिस आपात सेवा–112, सीएम हेल्पलाइन–1076, स्वास्थ्य सेवा–102, एम्बुलेंस–108, साइबर हेल्पलाइन–1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराते हुए बताया कि किसी भी असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में वे निःसंकोच पुलिस से संपर्क करें।


उन्होंने बालिकाओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी और सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की सलाह दी। साथ ही, साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 या 112 पर शिकायत दर्ज कराने का आग्रह किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री दिनेश कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर श्री रजनीश कुमार एवं थाना सिकंदरपुर की मिशन शक्ति टीम भी उपस्थित रही।


इसी क्रम में जनपद के सभी थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा स्कूलों, मंदिरों, बाजारों, चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया।

महिला चौपाल के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं—जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना—के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही पंपलेट्स वितरित कर महिलाओं को विभिन्न आपातकालीन नंबरों से अवगत कराया गया।


वहीं, एंटी रोमियो टीमों द्वारा विद्यालयों, कोचिंग सेंटरों, धार्मिक स्थलों और पार्कों के बाहर संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई एवं चेतावनी दी गई।

जनपद बलिया पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह विशेष अभियान महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में समाज में सकारात्मक वातावरण और जन सहभागिता को और मजबूत करने का प्रयास है।





Post a Comment

0 Comments