बलिया। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत भाजपा कार्यालय हनुमानगंज में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी और जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि स्वदेशी का संकल्प भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिला स्तरीय प्रोफेशनल सम्मेलन, विद्यालयों में स्वदेशी संकल्प सेमिनार, स्वदेशी मेला, युवा एवं महिला सम्मेलन और पदयात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि यदि हर भारतीय अपने जीवन में यथासंभव स्वदेशी अपनाएगा तो यह न केवल आर्थिक परिवर्तन होगा, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण भी होगा और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने की तथा संचालन जिला मंत्री एवं अभियान संयोजक अरुण सिंह बंटू ने किया। इस अवसर पर सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, सुरेंद्र सिंह, आलोक शुक्ला, संजीव कुमार डंपू, अमिताभ उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, मनीष सिंह, कौशल सिंह, हिमांशु सिंह मंटू, कृष्णा पांडे, सत्यवीर सिंह, संतोष पांडे, मयंक शेखर, रवि राय, नीतू पांडे और श्वेता राय सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments