बलिया में हरिहर ओझा ‘तरुण’ की 15वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि, वेदस्थली विद्यापीठ परिसर में हुआ भव्य आयोजन


फेंकना, बलिया। राजनीति और साहित्य जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बलिया के सलाका पुरुष हरिहर ओझा ‘तरुण’ की 15वीं पुण्यतिथि वेदस्थली विद्यापीठ के प्रांगण में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय गणमान्यजन एकत्र होकर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में उनके भतीजे एवं विद्यालय प्रबन्धक दीपक ओझा ने कहा कि – “हरिहर ओझा जैसे महापुरुष विरले ही जन्म लेते हैं। उनकी जीवनी केवल हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए आदर्श है।”

जीवन परिचय एवं योगदान

हरिहर ओझा ‘तरुण’ बलिया के उन चुनिंदा व्यक्तित्वों में गिने जाते हैं, जिन्होंने राजनीति के साथ-साथ साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में भी अमिट छाप छोड़ी। वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के परम करीबी और साथ रहने वाले व्यक्तियों में से एक थे। राजनीति में उनकी निष्ठा और सक्रियता ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई।

उनके विचारों और कृतियों ने नई पीढ़ी को संघर्ष, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा दी। बलिया के साहित्यिक व राजनीतिक इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।

श्रद्धांजलि अर्पण

पुण्यतिथि कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों एवं अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रवि सिंह, पंकज गहलौत, गोपाल जी, विशाल चौबे, अभिजित गुप्ता, अंशिका सिंह, नन्दनी शर्मा, अंजली चौबे, गीता ओझा, साधना, अंकित यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments