यूपी में उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। बारिश का सिलसिला थमने से दिन और रात दोनों समय गर्मी और चिपचिपे मौसम ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उमस से परेशान लोग राहत के इंतज़ार में हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में एक बार फिर से झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है।

तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से प्रदेश के तराई बेल्ट और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद धीरे-धीरे बारिश का दायरा बढ़ेगा और पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगा। मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 सितंबर— पूरे 72 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

  • 11 सितंबर: तराई बेल्ट व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश।
  • 12 सितंबर: पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना।
  • 13 सितंबर: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी।

वैज्ञानिकों की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी, लेकिन 11 सितंबर से मौसम का रुख बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि "प्रदेश में 11 से 13 सितंबर के बीच भारी बारिश की आशंका है। इस दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी।"

मानसून की वापसी पर संशय

मानसून को लेकर उन्होंने कहा कि सामान्य वर्षों में सितंबर तक मानसून वापस लौट जाता है। पहले इसकी वापसी पंजाब और राजस्थान से शुरू होती है और फिर उत्तर प्रदेश तक आती है। लेकिन इस बार इसकी स्थिति साफ नहीं है। अभी यह कहना मुश्किल है कि मानसून कब लौटेगा।

प्रशासन और जनता के लिए सतर्कता

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन और जनता दोनों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और सड़कों पर फिसलन जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।

कुल मिलाकर, उमस और गर्मी से जूझ रहे यूपी के लोगों को अगले तीन दिनों तक राहत मिल सकती है, लेकिन इसके साथ ही भारी बारिश की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा।





Post a Comment

0 Comments