बलिया : ग्राम न्यायालय का सचल न्यायालय कैंप : 10 साल पुराने मुकदमों का हुआ निस्तारण


बलिया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्राम न्यायालय बैरिया द्वारा गुरुवार को कोटवां ग्राम पंचायत भवन परिसर में सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधिकारी विशाल शर्मा ने ग्रामीणों को ग्राम न्यायालय से मिलने वाले लाभ और कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हाथापाई और गाली-गलौज जैसे छोटे मामलों में वर्षों तक वादकारी व प्रतिवादी न्यायालय का चक्कर काटते हैं, जबकि ऐसे मामले आपसी सहमति और सुलह-समझौते से निपटाए जा सकते हैं। ग्राम न्यायालय अब गांव-गांव जाकर ऐसे मुकदमों का समाधान कर रहा है, बशर्ते लोग शांति और भाईचारे के साथ रहें।

सचल न्यायालय में कुल 14 पत्रावलियां प्रस्तुत हुईं। इनमें से 4 मुकदमों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इसमें रमेश्वर बनाम मनोज चौरसिया सीवन टोला का मामला आपसी समझौते से सुलझ गया। वहीं शांति देवी बनाम सरल मौर्य, सरकार बनाम सुभाष यादव, सरकार बनाम रमाशंकर यादव, सरकार बनाम संजय प्रजापति, अच्छेलाल यादव बनाम जयराम यादव, सरकार बनाम कृपाशंकर सिंह, सरकार बनाम अनीश जैसे कई मामले भी निस्तारण के कगार पर पहुंचे।

करीब 10 वर्षों से लंबित मामलों में से 4 का निस्तारण होने के साथ शेष मामलों में भी आपसी सहमति पर विचार-विमर्श जारी रहा। मौके पर खंड विकास अधिकारी बैरिया आदित्य कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रधान प्रतिनिधि ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।




Post a Comment

0 Comments