डीएम ने धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, अधूरे कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमआईएस में दर्ज एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई परियोजनाओं की धीमी रफ्तार पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में जितने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जा रहे हैं, उन्हें पूर्ण कर तत्काल हैंडओवर किया जाए। सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा पाए जाने पर डीएम ने फटकार लगाते हुए एक माह में कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन लिया और चेतावनी दी कि समयसीमा का पालन न होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटन विभाग द्वारा मैरिटार पर्यटन स्थल और नगरा दुर्गा मंदिर निर्माण में धीमी प्रगति मिलने पर पर्यटन अधिकारी से लिखित जवाब तलब किया गया। इसी तरह राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जिगरिसड़, बैरिया, राजकीय इंटर कॉलेज नौरंगा, चंद्रशेखर विश्वविद्यालय हाल और 36 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय हुसैनाबाद के अधूरे कार्यों पर भी नाराजगी जताई गई।
डीएम ने यूपी डेस्को, समाज कल्याण विभाग और संबंधित अधिकारियों को कार्य की गति तेज करने का आदेश दिया। वहीं ड्रग वेयर हाउस निर्माण पूरा होने पर लोक निर्माण निगम को 8 सितंबर तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर सीएमओ को हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया।
डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को चेताया कि किसी भी निर्माण कार्य में समस्या आती है तो तुरंत उन्हें अवगत कराएं, ताकि शासन को पत्र के माध्यम से सूचित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सीएमओ डॉ. संजीव और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments