बलिया : आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी सख्त


कम शब्दों में निस्तारण अपलोड करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई, चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई विभागों के अधिकारी शिकायतकर्ता की समस्याओं का समाधान गंभीरता से न कर कम शब्दों में निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता को कार्यालय बुलाकर उनकी बात विस्तार से सुनी जाए और उसी के अनुरूप विस्तृत आख्या पोर्टल पर अपलोड की जाए। साथ ही शिकायत सुनते समय शिकायतकर्ता के साथ फोटो अपलोड करना भी अनिवार्य होगा।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारियों के आवेदन पत्र निरस्त करने का आदेश दिया। साथ ही मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विभागों के आवेदन पत्र निरस्त हुए हैं, उनके जिम्मेदार अधिकारियों को चेतावनी नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी आनंद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, सीएमओ डॉ. संजीव समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments