बलिया। दिनांक 21 अगस्त 2025 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सतीश चन्द्र कॉलेज परिसर, जापलिनगंज में नवनिर्मित पुलिस चौकी सतीश चन्द्र कॉलेज एवं चौकी प्रभारी आवास का फीता काटकर शुभारंभ किया।
सतीश चन्द्र कॉलेज एवं जनमानस के सहयोग से बने इस चौकी कार्यालय व आवास का उद्घाटन जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री सुधीर सिंह, सचिव/प्रबंधक सतीश चन्द्र कॉलेज श्री राहुल उपाध्याय, कॉलेज के प्राचार्य व अन्य कर्मचारी, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बलिया श्री सुभाष चन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राकेश कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री वंश बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र कॉलेज उ0नि0 श्री सौरभ सिंह एवं क्षेत्र के अनेक सम्भ्रान्तजन उपस्थित रहे।
0 Comments