शहीद जवान लालू यादव के परिवार से मिले विधायक उमाशंकर सिंह, दी 2 लाख की आर्थिक मदद – बेटे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का दिया आश्वासन


बलिया। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा मुड़ेरा निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में तैनात हवलदार लालू यादव का मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था।


आज रसड़ा विधानसभा के विधायक उमाशंकर सिंह उनके परिजनों से मिलने पहुँचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान विधायक ने शहीद जवान के परिवार को निजी तौर पर दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि हवलदार यादव के 6 वर्षीय बेटे की सम्पूर्ण शिक्षा-दीक्षा का खर्च वे स्वयं वहन करेंगे।


विधायक उमाशंकर सिंह ने इस दुःखद घड़ी में परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि शहीद जवान का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हर संभव सहयोग परिवार को मिलता रहेगा।



Post a Comment

0 Comments