संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए वाराणसी मंडल को मिला "मैन ऑफ द मंथ" सम्मान


वाराणसी, 27 अगस्त 2025। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 26 अगस्त को आयोजित समारोह में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने वाराणसी मंडल को संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु ‘मैन ऑफ द मंथ’ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

सीवान स्टेशन पर कार्यरत ट्रैकमेन्टेनर श्री सुशील कुमार ने 11 मई को दुरौंधा–पचरूखी खंड पर गश्त के दौरान मालगाड़ी से चिंगारी और धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को देकर संभावित दुर्घटना को टाल दिया। उनके इस सतर्कता पूर्ण कार्य के लिए उन्हें महाप्रबन्धक स्तर पर सम्मानित किया गया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।





Post a Comment

0 Comments