बलिया : नगरा पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलों संग 6 अभियुक्त दबोचे


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना नगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने चोरी से जुड़े 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल, 550 रुपये नकद व 3 मोबाइल फोन बरामद किए।

दिनांक 25 अगस्त 2025 को दर्ज मुकदमे (मु.अ.सं. 216/2025 धारा 303(2) BNS) की विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक गिरीशचन्द्र व टीम ने पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा से अभियुक्तों को दबोचा। तलाशी में चोरी की कई बाइकें मिलीं जिनके नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदल दिए गए थे।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजा पुत्र भीम राजभर, निवासी सरया बगडौरा नगरा
  2. सोनू कुमार गुप्ता उर्फ भोला पुत्र भीम गुप्ता, निवासी सरया बगडौरा नगरा
  3. रितेश तिवारी उर्फ रिशु तिवारी पुत्र गोपीनाथ तिवारी, निवासी सरया बगडौरा नगरा
  4. विवेक सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र अशोक सिंह, निवासी टकरसन बांसडीह रोड
  5. विश्वजीत उर्फ कलुआ पुत्र टुनटुन पासवान, निवासी बजहा बांसडीह रोड
  6. रोहित राजभर पुत्र सुदामा राजभर, निवासी रघुनाथपुर बेला बांसडीह रोड

बरामदगी

  • 6 मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर व अन्य)
  • 550 रुपये नकद
  • 3 मोबाइल फोन

पुलिस टीम

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक गिरीशचन्द्र, उपनिरीक्षक रामप्रसाद बिन्द सहित 7 सिपाहियों की टीम शामिल रही।

पुलिस ने अभियुक्तगणों के खिलाफ धारा 303(2), 317(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।



Post a Comment

0 Comments