मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र मनियर के कम्युनिस्ट वार्ड नंबर-1 में हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार डाकिनगंज थाना पकड़ी निवासी 35 वर्षीय दीनानाथ राजभर अपनी पत्नी पूनम देवी से मिलने ससुराल आए थे। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद वे परशुराम स्थान स्थित मनियर पुलिया पर बैठे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से पुलिया से नीचे पानी में गिर पड़े और उनकी मौत डूबने से हो गई।
राहगीरों ने शोर मचाकर उन्हें बाहर निकाला और आनन-फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक शराब पीने के आदी थे।
0 Comments