बरेली। शुभम साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सत्यवती सिंह सत्या के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ख़ुशहाली सभागार में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर विनय सागर जायसवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार हिमांशु श्रोतिय निष्पक्ष और विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार कमल सक्सेना तथा पंजाबी महिला महासभा की अध्यक्ष मनीषा आहूजा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन शायर ग़ज़लराज ने किया।
माँ शारदे की वंदना कवि रामकुमार कोली द्वारा प्रस्तुत की गई। जश्न-ए-आज़ादी के रूप में आयोजित इस साहित्यिक संध्या में कवियों व शायरों ने देशभक्ति की रचनाओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की यादों को जीवंत कर दिया।
काव्य पाठ करने वालों में विशेष रूप से ठाकुर रामप्रकाश सिंह ओज, दीपक मुखर्जी, अवजीत अवि, बिंदु सक्सेना, सुचित्रा डे, नीतू गोयल, डॉ. राजेश शर्मा ककरेली, उमेश त्रिगुणायत, भारतेन्दु सिंह, रामकुमार अफ़रोज़, रीतेश साहनी, एड. नरेन्द्र पाल सिंह, मनोज सक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, गीतकार कमल श्रीवास्तव व डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता शामिल रहे।
श्रोताओं में मुकेश आहूजा, नरेश चन्द्र, समाजसेवी शमशुल हसन, आर्यन सिंह, राकेश मौर्य आदि ने सभी कवियों व शायरों की प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए भरपूर हौसला अफ़ज़ाई की।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष दीपक मुखर्जी ने सभी अतिथियों व श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
0 Comments