इंदिरा नगर, लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


लखनऊ। आजादी के 79वें महापर्व के अवसर पर इंदिरा नगर, लखनऊ में सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, आवासीय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, पीस एजुकेशनल ट्रस्ट, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी, जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुर्तजा अली सहित कई सम्मानित समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया।


तथागत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विजय जोशी, एच.के. वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। समारोह में सभी ने शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया।


इस अवसर पर बी.पी. शाक्य, नितिन चौधरी, अजय श्रीवास्तव, विनय सोनकर, हेमंत मोर्य, विजय कनौजिया, राजकुमार, राकेश सिंह, सुनील कुमार, सुशील कुमार बच्चा, सुनील त्यागी, नवीन शर्मा, रामचन्द्र, राजेन्द्र कुमार, अनुपमा श्रीवास्तव, राकेश वर्मा एवं ठाकुर प्रसाद सहित अनेक सम्मानित साथी मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments