बलिया। तुरैहा समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को बालेश्वर मंदिर रोड स्थित शनिचरा बाबा का पूजन बड़े ही उल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
पूजा-अर्चना का नेतृत्व पुजारी गोपी तुरैहा (बाबा जी) ने किया। इस अवसर पर गुलाब तुरैहा, सुदर्शन तुरैहा, गुरु तुरैहा, जोधन तुरैहा, मास्टर तुरैहा, लल्लन तुरैहा, सुबा तुरैहा और कन्हैया तुरैहा, जितेंद्र तुरैहा सभासद प्रतिनिधि सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से तुरैहा समाज शनिचरा बाबा का पूजन बड़े हर्षोल्लास से करता आ रहा है। समाज के लोग राजनीति, सरकारी सेवाओं और विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं, और यह आयोजन समाज की एकता और आस्था का प्रतीक है।
पूजा विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन की भी मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर जगन्नाथ तुरैहा, मनोज तुरैहा, सन्तोष तुरैहा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
0 Comments