लखनऊ 15 अगस्त 2025। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर स्थित मनोरंजन संस्थान के प्रांगण में आज 79वॉ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल उपभोक्ताओं, यात्रियों, रेल कर्मचारियों, उनके परिवारिजनों तथा आम जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने सेना और अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों तथा खुफिया एजेंसियों के कार्मिकों को नमन किया, जो अनेक विषम परिस्थितियों में अपना सर्वाेच्च बलिदान देकर देश की अखंडता एवं संप्रभुता के साथ-साथ हमारी रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आजादी के इस राष्ट्रीय पर्व पर, सर्वप्रथम देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वाधीनता संग्राम में अमर शहीदों के बलिदान के सम्मान में हर घर पर तिरंगा लहराने का अभियान चलाया जा रहा है।
इसके पश्चा्त मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मण्डल सभी रेल कर्मियों के सामूहिक प्रयासों से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। लखनऊ मंडल द्वारा गाड़ियों के संचलन एवं क्षमता बढ़ोत्तरी, रेल राजस्व में वृद्धि, आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं के विकास, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, संरक्षा एवं सुरक्षा, स्वच्छता, कर्मचारी कल्याण तथा खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियॉ प्राप्त हुई हैं। लखनऊ मंडल अपने यात्रियों को निरन्तर सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकिकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी यात्रा सुविधा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्र में गोंडा कचहरी-करनैलगंज खण्ड में 24.07 किमी तीसरी लाइन तथा बहराइच-नानपारा रेलखण्ड (35 किमी) आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गोरखपुर-बाराबंकी रेलखण्ड में 99 किमी फेंसिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मंडल पर पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रथम ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम की शुरुआत के साथ ही डोमिनगढ़-जगतबेला एवं मगहर-गोविन्दनगर खण्ड में 51.02 रूट किमी का कार्य पूर्ण कराया गया है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कुल 19 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, उनमें से 06 स्टेशनों यथा स्वामीनारायण छपिया, सिद्धार्थनगर, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, रामघाट हाल्ट और बलरामपुर स्टेशनों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसका लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा चुका है। यह पुनर्विकसित स्टेशन आधुनिक वास्तुकला के उत्कृष्ट उदाहरण है। शेष स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य प्रगति पर है।
सुरक्षा के क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल परिसरों एवं गाडियों में अवैध वेंडिंग के मामलों में 1680 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिनसे 10 लाख 49 हजार 120 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। स्टेशन एवं गाड़ियों में खोये/लावारिस 379 बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें उनके परिजनों अथवा संरक्षण गृहों को सौंपा गया।
यात्रियों को सस्ती एवं गुणवत्ता युक्त दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंडल में 6 स्टेशनों लखनऊ जं0, ऐशबाग जं0, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा एवं बादशाहनगर पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र संचालित हैं। माह जनवरी, 2025 से माह जुलाई, 2025 तक स्क्रैप निस्तारण से कुल 30.87 करोड़ रुपये के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।
उन्होने कहा कि मण्डल में कर्मचारी यूनियन एवं एसोसिएशनों द्वारा कर्मचारी हितों के समाधान में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। हम सभी समन्वित रुप से राष्ट्र निर्माण में अपना समर्पित योगदान देंगे।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने मण्डल में सभी विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस में भाग लेनी वाली रेलवे सुरक्षा बल टुकड़ी तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात् मण्डल चिकित्सालय, बादशाहनगर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक एवं पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता एवं पदाधिकारियों ने रोगियों को फल वितरित किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके उपरांत अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता ने बादशाहनगर चिकित्सालय में मरीज़ो के तीमारदारों के खानपान की सुविधा हेतु (आहारिका) स्टाल का शुभारम्भ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री रजनीश गुप्ता, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह सभी शाखाधिकारी तथा एन. ई. रेलवे मेन्स कांग्रेस यूनियन के मण्डल मंत्री, मण्डल अध्यक्ष एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याऐं एवं रेल कर्मचारी तथा उनके परिवारीजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
0 Comments