वाराणसी, 16 अगस्त 2025 : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह, भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाराणसी में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में रेलवे सुरक्षा बल, मंडल कला समिति, पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर हाई स्कूल तथा भारत स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर.के. सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वाणी जैन सहित संगठन की कार्यकारिणी सदस्याएँ, सभी शाखाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
मंडल रेल प्रबंधक का संबोधन
अपने संबोधन में श्री आशीष जैन ने स्वतंत्रता सेनानियों और सीमा पर तैनात जवानों को नमन करते हुए कहा कि आजादी का यह पर्व हमें बलिदान और देशप्रेम की प्रेरणा देता है। उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" में भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को भी याद किया।
रेलवे की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने भाप इंजन से लेकर आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजनों तक लंबी यात्रा पूरी की है। आज वाराणसी मंडल पर चार सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस एवं चार अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन गर्व का विषय है।
उल्लेखनीय प्रगति
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार
जानकारी जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने दी।
0 Comments