पूर्वोत्तर रेलवे में धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस, महाप्रबंधक ने गिनाईं विकास की उपलब्धियां


गोरखपुर, 15 अगस्त 2025। पूर्वोत्तर रेलवे में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित हुआ। महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, स्काउट-गाइड एवं रेलवे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।

अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए सीमा पर तैनात सेना व सुरक्षा बल के जवानों के साहस की सराहना की। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के सभी बड़ी लाइन रेल खंड विद्युतीकृत हो चुके हैं और आधुनिकीकरण के कार्य तेजी से प्रगति पर हैं।


महाप्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 58 स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है, जिनमें कई का कार्य पूरा कर प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जा चुका है। आधारभूत संरचना के विकास में इस वर्ष अब तक 61 किमी ट्रैक कमीशन, तीसरी लाइन निर्माण, बहराइच-नानपारा आमान परिवर्तन, गति शक्ति टर्मिनल, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर एवं डिजिटल भुगतान की सुविधाएं शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1.49 मिलियन टन माल लदान और 6.3 करोड़ यात्रियों की यात्रा से रेलवे को उल्लेखनीय आय हुई है। रेलपथ सुदृढ़ीकरण, कवच प्रणाली कार्यान्वयन, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत 6.15 लाख पौधे, स्वच्छता अभियान और कर्मचारियों के कल्याण योजनाओं का भी उल्लेख किया।

आरपीएफ द्वारा सुरक्षा व यात्री सेवा में किए गए कार्यों, ‘मेरी सहेली’ अभियान, जन औषधि केंद्र, ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ योजना और खेल उपलब्धियों को भी उन्होंने रेखांकित किया।


अंत में उन्होंने सभी रेलकर्मियों से समय पर गुणवत्ता युक्त कार्य, संरक्षा, यात्री संतुष्टि और परिसर स्वच्छता में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का सम्मान, बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण प्रदर्शनी और नवीनीकृत आईसीसीयू का उद्घाटन भी हुआ।



Post a Comment

0 Comments