बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को नमन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा हमारे लिए स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारी आत्मा की श्वास, हमारे अस्तित्व का आधार और हमारे जीवन का परम उद्देश्य है। आज, जब तिरंगा अपने सम्पूर्ण वैभव और आन-बान के साथ नीले गगन को चूम रहा है, तो हमें यह स्मरण रखना होगा कि हमारा हर श्वास, हर कर्म, हर विचार- इस मातृभूमि के उत्कर्ष के लिए समर्पित हो। कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें पूर्वजों के साहस, संकल्प और बलिदान की याद दिलाता है और हमारी आत्मा में कृतज्ञता और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के दीप प्रज्वलित करता है। इस शुभ अवसर पर कुलपति, अधिकारी एवं प्राध्यापकगण ने परिसर में चंदन के पौधे लगाए और चंदन वाटिका को मूर्तस्वरूप प्रदान किया। आरंभ में एनसीसी के कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। संचालन डाॅ. सरिता पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव एस एल पाल, उप कुलसचिव विकास कुमार, शैक्षणिक निदेशक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डाॅ. प्रियंका सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो. साहेब दूबे, डाॅ. अजय चौबे, पीआरओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. विनीत सिंह, परिसर के प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments