बलिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण का शुभ कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों से शिष्टाचार भेंट हुई।
कार्यक्रम में बीएसए मनीष कुमार सिंह के साथ ब्रजेश बिहारी सिंह (ARP बेलहरी), शशि भूषण मिश्रा (पूर्व ARP नगर क्षेत्र), विजय गुप्ता (ARP बांसडीह), गणमान्य समाजसेवी तथा कार्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बीएसए ने कहा कि हमें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को सदैव स्मरण रखना चाहिए। उन्होंने शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां सहित महान क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन देश की प्रगति व विकास में योगदान देने का संकल्प लेने का अवसर है।
0 Comments