बलिया : "मंगल पांडेय" की जीवंत प्रस्तुति से गूंजा श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज


बलिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज, बलिया में संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा "आजादी के दिवाने मंगल पांडेय" नाटक का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ (संस्कृति विभाग, उ.प्र.) की सांस्कृतिक सहयोग योजना के अंतर्गत हर घर तिरंगा 2025 के तहत आयोजित हुआ। वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी द्वारा लिखित और युवा रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक ने छात्रों और दर्शकों में देशभक्ति का जज़्बा भर दिया।


मंगल पांडेय की भूमिका में राहुल चौरसिया ने दमदार अभिनय कर ऐतिहासिक किरदार को मंच पर जीवंत कर दिया। अन्य भूमिकाओं में ओमवीर (भंगी), रितिक गुप्ता (अल्लाह बक्श), प्रीतम वर्मा (राम दिन), तुषार पांडेय (अंग्रेज अफसर), शिवम कृष्ण (सिपाही), प्रियांशु चतुर्वेदी (सिपाही), खुशी (भारत माता), रिया वर्मा (वकील), अभिमन्यु (जज), भाग्यलक्ष्मी (ग्रामीण व्यक्ति), और खुशी कुमारी (ग्रामीण व्यक्ति दो) ने भी अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ईश्वर दयाल मिश्र ने सभी कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। दर्शक दीर्घा में बैठे अध्यापक और कर्मचारी भी कलाकारों के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए भाव-विभोर हो उठे।



Post a Comment

0 Comments