लखीमपुर। लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर शाखा में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व अत्यंत उत्साह, उल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रध्वज के भव्य ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के जनरल मैनेजर श्री हर्षित सिंह ने सम्पन्न किया। तिरंगे की शान में उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण ने राष्ट्रगान के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत मां सरस्वती के पावन प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की — "यह जो देश है तेरा", "झुकना पाऊं भले मिट जाऊंगा मैं" और "आज़ादी के लिए नस-नस में बहे तू वतन" जैसी प्रस्तुतियों ने वातावरण को रोमांचित कर दिया और सभी की आंखों में गर्व व भावनाओं की चमक भर दी।
इस अवसर पर जनरल मैनेजर श्री हर्षित सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं उत्कृष्टता के साथ निभाने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को देशहित में सदैव तत्पर रहने और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे देश के महान बलिदानियों के त्याग और समर्पण को स्मरण करने का पावन अवसर है।
कार्यक्रम के समापन पर बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे आनंद और भी बढ़ गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और तिरंगे के रंगों से सराबोर हो उठा।
0 Comments